बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ने हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की ताक़त दी है। लेकिन इसके साथ ही फेक न्यूज़, ट्रोलिंग और ऑनलाइन हेट स्पीच जैसी समस्याएँ भी बढ़ी हैं। इसलिए ज़रूरी है कि हम डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करें और दूसरों की गरिमा का सम्मान करें। उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने बुधवार को कही। महारानी जानकी कुवर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं संस्कृति दल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। जिसका विषय डिजिटल युग में मानवाधिकार नयी चुनौतियां और अवसर है। राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ इंदु शुक्ला ने कहा कि डिजिटल प्राइवेसी की। हमारी हर क्लिक, हर मैसेज और हर लोकेशन कहीं न...