वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी/जंघई (जौनपुर), हिटी। काशी-दादर और कामायनी एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना देने वाले को जीआरपी ने कैंट स्टेशन के प्लेफार्म नम्बर 10-11 के फुट ओवरब्रिज के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ। जिससे उसने झूठी सूचना दी थी। कैंट जीआरपी थाने में रविवार दोपहर सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मछलीशहर (जौनपुर) कोतवाली क्षेत्र के दियांवा महादेव का मूल निवासी राजेश शुक्ला मुंबई के प्रतीक्षानगर कोलीबारा शिवान हाट की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में वॉचमैन था। दो जून को उसने रेलवे कंट्रोल रूम को काशी-दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी। फिर फोन बंद कर दिया। एक घंटे बाद फिर कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की जानकारी दी। जंघई स्टेशन पर दोनों ट्रेनों में जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस डॉग स्क्वायड और बम स्क्वा...