भागलपुर, दिसम्बर 7 -- जमुई। जमुई शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया। शहर के तीन अति व्यस्ततम जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई। ट्रैफिक लाइट जब लगी तो उसका उदघाटन काफी ताम-झाम के साथ किया गया। तीन जगहों में ट्रैफिक लाइट में सबसे व्यस्ततम जगह महिसौड़ी चौक की लाइट वर्षों से खराब है। मुख्यमंत्री का भी आगमन हुआ इस चौक होकर। मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम स्थल पर गए। फिर लौटे भी लेकिन किसी का इस लाइट पर नजर नहीं पड़ा। लाईट खराब होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वाहन चालक बेधड़क ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए चलते बनते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने के कारण जाम की समस्या जमुई शहर में नासूर बन चुकी है। नगर परिषद और यातायात थाने की पुलिस अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रयास सह...