पटना, सितम्बर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह ने कहा है कि भ्रष्ट लोगों पर बोलना उनकी आदत रही है, पहले भी बोल चुके हैं, आगे भी बोलेंगे। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अभी तो कम बोले हैं, अगर कोई चूं-चां किया तो सबका बखिया उनके पास है, यहां भी गृह सचिव रहे हैं, बखिया उधेड़ देंगे। आईएएस अफसर रहे सिंह रिटायरमेंट के बाद भाजपा में शामिल होकर आरा से दो बार सांसद और नरेद्र मोदी सरकार में सात साल मंत्री रहे लेकिन आजकल पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने से नाराज हैं। सिंह सभाओं में और मीडिया से सरकार, मंत्रियों और अफसरों के भ्रष्टाचार पर ऐसी बातें कर रहे हैं, जैसी बातें जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के नेता प्रशांत किशोर करते हैं। आरके सिंह ने आरा में एक बैठक में कहा- "हमको भ्रष्ट लोगों से ...