बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में अंतरसदनीय संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 11 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय ,फिल्मी और लोकगीत जैसे विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों का मन मोह लिया। सोमवार को कक्षा 3 से 6 तक के नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज से वातावरण को सुरमई बना दिया । वही कक्षा 7 से 11 के छात्रों ने अपनी लय और संगीत कौशल का शानदार प्रदर्शन किया निर्णायकों ने गायन कला मधुर आवाज ,स्पष्ट अभिव्यक्ति और मंच संचालन के आधार पर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में सोलो सिंगिंग में जूनियर विभाग से प्रथम स्थान पर पार्थ जल सदन , द्वितीय स्थान श्रेया (पृथ्वी सदन...