एटा, मई 21 -- मंगलवार को गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान हो गए। पारा 42 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा। गर्मी अधिक होने के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा रहा। गर्मी अधिक होने के कारण कुछ दुकानदार दुकानों को भी चार घंटे के लिए बंद कर देते है। उमस भरी गर्मी में दुकान पर बैठना मुश्किल हो जाता है। गर्मी के कारण बीमारियां भी पांव पसार रही है। वैसे तो गर्मी कई दिनों से परेशान कर रही है। मंगलवार को कुछ ज्यादा ही हाल बेहाल रहा। सुबह नौ बजे के बाद भी से धूप अपने पांव पसार लेती है। अधिक सूरज की पहली किरण के साथ शुरू होने वाली तपिश शाम के आठ बजे तक कम होने का नाम नहीं लेती। सूर्यास्त के बाद भी हवा गर्म ही रहती है। पूर्वाहन के 11 बजते ही सड़कों का नजारा बदल जाता है। वहीं वाहन और लोग दिखाई देते हैं जो दूर दराज से आते जाते है। शहर के लोग दोपहर में निकलना ...