हाथरस, सितम्बर 9 -- मेला के प्रशासनिक शिविर में काका जयन्ती समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री ने काका की कविता का वाचन किया उसके प्रसारण तथा काका के पौत्र अशोक गर्ग के अमेरिका से स्वागत उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू,धीरज पांडेय, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र बांठिया, संदीप शर्मा, अभिषेक आर्य ,सौरभ शर्मा,आदि ने दीप प्रज्वलित कर काका के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शहर के वरिष्ठ सर्जन सरिता प्रेम हॉस्पिटल के संचालक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ भरत यादव ने काका हाथरसी को याद करते हुए उनके काव्य पाठ का हिस्सा बने तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया।संयोजक डॉ भरत यादव के साथ रूपम कुशवाह,सह संयोजक मीरा दीक्षित,मनु दीक्षित,चेतन उपाध्याय,पूरन सागर ने कार्यक्रम में सहभागिता की। मंजू आशा स्मृति 2100 का पुरस्कार गायि...