नई दिल्ली, मार्च 7 -- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने एक बार फिर सीएम को बीजेपी के महिला 2500 रुपए वाले वादे को याद दिलाई है। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि कल यानी 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज आ जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा है कि महिलाओं कोी 2500 रुपए वाली स्कीम के लिए भाजपा के पास अब बस एक दिन बचा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, दिल्ली की लाखों माताओं-बहनों की ओर से आपको यह पन लिख रही हूं और आपको याद दिलाना चाहती हूं कि 31 जनवरी 2025 को बुधवार के दिन, प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी जी ने द्वारका में आयोजित रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था ...