पटना, जून 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बेटे का नाम इराज लालू यादव रखने पर हुई ट्रोलिंग का जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इराज नाम पर सवाल उठाने वालों को सनातन धर्म का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने नामकरण को लेकर ट्रॉलिंग पर कहा- "कहा इराज क्यों नाम रख रहे हो, एजाज खान नाम रख लेते। उन भक्तों को ये नहीं पता है कि इराज जो है, संस्कृत शब्द है। उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है सनातन का।" लालू यादव और राबड़ी देवी ने तेजस्वी के दूसरे बच्चे और अपने पहले पोते का नाम इराज लालू यादव रखा है। लालू यादव ने सोशल मीडिया पर नामकरण का ऐलान करते हुए बताया था कि जैसे उन्होंने नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई तेजस्वी की बेटी और अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था, वैसे ही उन्होंने भगवान हनुमान के दिन मंगल...