फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर के निकट विकसित हो रहा इंडस्ट्रियल कॉरीडोर औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है। जो कि जिले के विकास को रफ्तार देने का काम करेगा। बताते चलें कि जनपद से गुजर रहे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शिकोहाबाद क्षेत्र में नसीरपुर हाईवे कट के निकट औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है। शासन द्वारा जनपद में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित करने का दायित्व यूपीडा संस्था को सौंपा है। जिलाधिकारी रमेश रंजन की पहल पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए करीब 141 हैक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। जिस पर यूपीडा द्वारा सड़क निर्माण और विद्युतीकरण आदि आंतरिक विकास कार्य शीघ्रता से कराए जाएंगे। औद्योगिक विकास को र...