फिरोजाबाद, अक्टूबर 15 -- फिरोजाबाद। नोएडा में शुरू हुए इंटरनेशनल फेयर में कांच नगरी के उत्पाद अपनी चमक बिखेर रहे हैं। इस इंटरनेशनल फेयर में शहर के दो दर्जन से अधिक निर्यातकों एवं शिल्पकारों ने अपने कांच उत्पादन के स्टाल सजाए हैं। जहां पर शहर की निर्यातकों को इंटरनेशनल फेयर में भाग ले रहे विदेशी कारोबारियो से अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। विदित हो कि मोदी सरकार ने निर्यातकों एवं हुनरमंदों को इंटरनेशनल फेयर के रूप में कारोबारी अवसर उपलब्ध कराया है। इस पांच दिवसीय फेयर का आयोजन भारत सरकार की संस्था एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा किया है। यह इंटरनेशनल फेयर इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा पर सोमवार को प्रारंभ हो गया। इस फेयर में शहर के दो दर्जन से अधिक निर्यातक एवं शिल्पकार शिरकत कर रहे हैं। फेयर में सजाए इन उत्पादों के...