लखनऊ, अप्रैल 21 -- -अयोध्या का विश्व स्तरीय विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता: जयवीर लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं को अब बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पर्यटन विभाग आगंतुकों की सुविधाओं के लिए छह प्रमुख प्रवेश द्वारों पर गेट कॉम्प्लेक्स तैयार कर रहा है, जहां एक ही परिसर में कई अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इन गेट कॉम्प्लेक्स में यात्री निवास, स्टार रेटेड व बजट होटल, पर्यटन सूचना केंद्र, कला एवं शिल्प दीर्घाएं, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया और अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी। यह गेट पीपीपी मॉडल पर बनेंगे। इसकी लागत 125.69 करोड़ होगी। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए विभाग वहां के पर्यटन ढांचे ...