बगहा, दिसम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज मंत्री मुस्कान शुक्ला के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के ऊपर ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री शैलेश कुशवाहा व जिला मे डिविज़न संयोजक सितांशु दिब्याल ने कहा कि की यहा सामान्य पाठ्यक्रम व व्यवसायिक पाठ्यक्रम की कक्षाओं के नियमित संचालन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय परिसर में जीम तो खुला है लेकिन वो सिर्फ दिखाने के लिए है। व्यायाम सामग्रीयों को सिर्फ खरीदने का काम हीं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया है। उसको सामान्य छात्रों तक सुलभता से पहुँचाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रही है। छात्रा सामान्य कक्ष व छात्र सामान्य कक्ष बना तो हुआ है लेकिन इसका उपयोग वास्तविक रूप म...