संवाददाता, मई 11 -- यूपी के वनटांगिया परिवारों को अब पट्टे की जमीनों पर मालिकाना हक मिलने की संभावना बढ़ गई है। खतौनी में उनके नाम जमीन दर्ज हो जाएगी, जबकि गांवों में विकास कार्यों के लिए जमीन मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। तीन वन ग्रामों की चकबंदी प्रक्रिया की पत्रावली वर्षों से शासन में लंबित है। अब गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देश पर अधिकारियों की सात सदस्यीय समिति ने सर्वेक्षण शुरू किया है और विसंगतियों को दूर करने की रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो जाएगी। हिंदुस्तान ने 30 अप्रैल के अंक में 'महराज जी ने बहुत कुछ दिया, बस थोड़े की जरूरत' शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो अधिकारियों ने वनग्रामों की चकबंदी प्रक्रिया पूरी करने की कवायद तेज कर दी। वन ग्राम तिनकोनिया नंबर तीन का सर्वे शुरू किया गया है, इसी के अंतर्गत रजही भी है। यह भी पढ...