नई दिल्ली, अगस्त 30 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने अप्रत्याशित फैसलों और बयानबाजी के कारण दुनिया भर की सुर्खियों के केंद्र में बने हुए हैं। 79 वर्षीय ट्रंप की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें भी चलती रहती है। हालांकि वाइट हाउस समय-समय पर इन पर सफाई देता रहता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग हैश टैग चालाने में देर नहीं लगाए। हाल ही में अमेरिका और भारतीय सोशल मीडिया पर ट्रंप इज डेड का हैश टैग चलने लगा। इसके बाद लोगों ने इसकी जांच करना शुरू कर दी कि क्या ट्रंप ठीक है या कोई घटना हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरल ट्रेंड की शुरुआत वाइट हाउस के पास एक एंबुलेंस दिखाने वाली असत्यापित फुटेज के बाद शुरू हुआ। इस फुटेज के सामने आते ही मीम्स क्रिएटर और पैरोडी पोस्ट करने वालों ने इसे हाथों हाथ लिया। इसके जरिए यह हैशटैग तेजी के साथ ...