गाजियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत काम न करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने और बार-बार नोटिस के बावजूद काम न करने पर 26 बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें अधिकांश शिक्षक हैं, जिन्हें निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किया गया था। एसडीएम सदर अरुण दीक्षित ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 25 बीएलओ की सूची थाना सिहानी गेट पुलिस को भेजी है। अधिकारियों के अनुसार, इन कर्मचारियों को तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी वे कार्य पर नहीं पहुंचे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से न लेने को प्रशासन ने कर्तव्यहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। इसी क्रम में गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के एक शिक्षक के खिलाफ सिटी म...