लखनऊ, अक्टूबर 13 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग पीड़ित और प्रताड़ित है। सरकार के आंकड़े झूठे और फर्जी है। भाजपा झूठे आंकड़ों से जनता को गुमराह करती है। सरकार हर मोर्च पर नाकाम है। दलितों, महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अन्याय चरम पर है। नाकामी छिपाने के लिए पीड़ितों पर दबाव बनाकर समझौता कराया जाता है। अखिलेश ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि रायबरेली के बाल्मीकि समाज के युवक की हत्या समेत प्रदेश में कई घटनाएं हुई है, जहां पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। भाजपा सरकार सामंती मानसिकता से काम कर रही है। अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर हमलावर दिखे । उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और कानून नहीं मान रही है। सत्ता के संरक्षण में दबंग गरीबों की जमीनें छीन रहे हैं। भाजपा भूमाफिया के साथ है। उन्होंने कहा कि ...