नई दिल्ली, जनवरी 5 -- भारत के लिए साल 2025 एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दुनिया की बड़ी टेक कंपनी Apple ने इस साल भारत से करीब 50 अरब डॉलर यानी 4.5 लाख करोड़ रुपये के iPhone विदेश भेजे हैं। यह पहली बार हुआ है जब iPhone एक्सपोर्ट के मामले में भारत ने इतना बड़ा आंकड़ा छुआ है। अब तक ज्यादातर लोग यही मानते थे कि iPhone सिर्फ विदेशों में बनते हैं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। भारत अब सिर्फ iPhone खरीदने वाला देश नहीं रहा, बल्कि iPhone बनाने और दुनिया में बेचने वाला देश बन चुका है। सरकार की 'Make in India' योजना का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। Apple जैसी बड़ी कंपनी ने भारत पर भरोसा जताया है और यहां बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। इससे न सिर्फ देश की कमाई बढ़ी है, बल्कि लाखों लोगों को नौकरी भी मिली है। भारत से iPhone एक्सपोर्ट क्यों ...