नई दिल्ली, जून 25 -- Mukesh Ambani On Reliance Jio: अरबपति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के लॉन्च को अब तक का सबसे बड़ा जोखिम बताया। अंबानी के मुताबिक, यह एक ऐसा जोखिम था, जो बहुत कम या बिना किसी फाइनेंशियल प्रॉफिट के बंद हो सकता था। जियो के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए अंबानी ने याद किया कि कैसे उस समय इंडस्ट्रीज एनालिस्ट्स ने कहा था कि भारत आवश्यक डिजिटल इंफ्रा के लिए तैयार नहीं है। मैनेजमेंट कंसल्टेंट कंपनी मैकिन्से एंड कंपनी के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने कहा, "हमने अब तक जो सबसे बड़ा जोखिम उठाया है, वह जियो है। उस समय, हम अपना खुद का पैसा लगा रहे थे और मैं मेजॉरिटी शेयरहोल्डर था।"'टेलीकॉम इंडस्ट्री को लेकर चिंतित था बोर्ड' अंबानी ने स्वीकार किया कि उनका बोर्ड टेलीकॉम...