नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हर साल 25 दिसंबर को दुनिया जिस क्रिसमस के मशहूर सॉन्ग'जिंगल बेल्स'की धुन को सुनकर झूमती है, क्या आप जानते हैं उसका क्रिसमस के त्योहार से कोई सीधा संबंध है। जी हां, बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की पहचान बन चुका यह गाना असल में क्रिसमस के लिए लिखा ही नहीं गया था। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस पूरे गाने में कहीं भी 'क्रिसमस' शब्द का जिक्र तक नहीं है। तो फिर 'जिंगल बेल्स' क्रिसमस एंथम कैसे बन गया? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।थैंक्सगिविंग के लिए लिखा गया था 'जिंगल बेल्स' 'जिंगल बेल्स' गाने को जेम्स लॉर्ड पियरपोंट (James Lord Pierpont) ने 1850 के दशक में लिखा था। जिसे पहली बार 1857 में 'वन हॉर्स ओपन स्ली' (One Horse Open Sleigh) के नाम से प्रकाशित किया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.