नई दिल्ली, मार्च 2 -- साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। संदीप रेड्डी की ये फिल्म साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस फिल्म की खूब आलोचना हुई थी। फिल्म में दिखाई गई हिंसा और रणबीर के किरदार को लेकर कई सवाल उठे थे। अब संदीप रेड्डी वांगा ने इन आलोचनाओं के बारे में बात की है।एनिमल की आलोचनाओं पर क्या बोले संदीप वांगा कोमल नाहटा के साथ खास बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि निगेटिव रिव्यूज का फिल्म पर कोई असर नहीं हुआ था क्योंकि आम जनता से फिल्म को बहुत प्यार मिला। इस खास बातचीत के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि एक IAS ऑफिसर ने फिल्म को देखकर ऐसा रिव्यू दिया जैसे कि उन्हों...