नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ा है और ऐसा करने के तरीके तेजी से बदल रहे हैं। कैप्चा जैसी जो चीज कभी सुरक्षा देती थी, वही आज खतरे की घंटी बन चुकी है। 'I'm Not a Robot' वाला छोटा-सा टिक मार्क अब साइबर अटैकर्स के लिए नई ट्रिक बन गया है। फेक वेबपेज पर भेजकर इंटरनेट यूजर्स को फिशिंग स्कैम्स का शिकार बनाया जाता है। आइए आपको कैप्चा से जुड़े स्कैम के बारे में विस्तार से बताते हैं। नकली कैप्चा पेज तैयार करना अब बेहद आसान हो गया है। Vercel, Netlify या अन्य फ्री होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में एक ऐसी वेबसाइट बना सकता है जो दिखने में प्रोफेशनल लगे। अब तो AI टूल्स की मदद से डिजाइन, टेक्स्ट और सुरक्षा अलर्ट जैसे मैसेज भी इतने असली लगते हैं कि यूजर को शक तक नहीं होता। इससे पहले जहां फिशिंग ...