गुरुग्राम, जुलाई 13 -- टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके ताऊ विजय यादव ने कहा कि उनके भाई दीपक यादव को अपनी बेटी की हत्या करने का पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपक ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात उनके सामने कबूल की है। विजय यादव ने यह भी दावा कि दीपक चाहता है कि उसे फांसी दे दी जानी चाहिए। दीपक ने पुलिस से कहा था कि "एफआईआर ऐसे लिखो कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए।" विजय यादव ने शनिवार को मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में राधिका यादव की कोई टेनिस एकेडमी होने की बात से इनकार किया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी की हत्या के आरोपी दीपक यादव के बड़े भाई विजय ने शनिवार को पुलिस को दिए गए आरोपी के बयान को याद करते हुए बताया, "जो कुछ भी हुआ वह गलत था। जब मैं उसके साथ पुलिस स्टेशन में था, तो उसने कहा - 'मेरा...