नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- चुनाव आयोग के सूत्रों ने इन शंकाओं को खारिज किया कि देश में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये मशीनें साधारण कैलकुलेटर की तरह काम करती हैं, जो इंटरनेट या इंफ्रारेड से नहीं जुड़ी होतीं। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की ईवीएम को लेकर टिप्पणी के बाद यह बयान आया है। गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए गबार्ड ने कहा, 'मंत्रिमंडल को इस बात के सबूत मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम लंबे समय से हैकर्स के लिए कमजोर रहे हैं। साथ ही, ये वोटों के नतीजों में हेरफेर करने के लिए शोषण की आशंका से ग्रस्त हैं।' यह भी पढ़ें- ड्रग्स के व्यापार में खूनी खेल; परिवार के सामने शख्स को काटा, आंतें तक निकालीं यह भी पढ़ें- थाईलैंड में नौकरी का लालच, म्यांमा...