वड़ोदरा, जुलाई 10 -- गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर कांग्रेस के साथ ही विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार चलाने में असमर्थ हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। गढ़वी ने कहा कि यह ब्रिज एक भ्रष्टाचार का उदाहरण था, इसलिए यह मानव जनित हादसा था।क्या बोले ईशुदान गढ़वी गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार पर हमलावर होते हुए ईशुदान गढ़वी ने कहा कि बीजेपी के शासन में लोग ब्रिज के ऊपर चलने और ब्रिज के नीचे खड़े होने से भी डर रहे हैं। गढ़वी ने कहा कि इस ब्रिज को लेकर वहां के स्थानीय लोग कई सालों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुना और फिर आपन...