नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर Google Chrome की पहचान और यूजर्स के इसपर भरोसे का फायदा ऑनलाइन स्कैमर्स और अटैकर्स उठा रहे हैं। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने Android XLoader मालवेयर के नए वर्जन का पता लगाया है, जो गूगल क्रोम की शक्ल में यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है। बिना इसे ओपेन किए यह ऑटोमैटिक अटैक्स करने में सक्षम है।  नए खतरनाक मालवेयर को Roaming Mantis नाम के ग्रुप ने डिवेलप किया है और इसे SMS के जरिए फैलाया जा सकता है। ऐसे SMS जिनमें शॉर्ट URL होते हैं, उनपर क्लिक करने की स्थिति में यूजर्स को एक डेडिकेटेड पेज पर भेजा जा रहा है। यहां यूजर्स से एंड्रॉयड इंस्टॉलेशन फाइल (APK) डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है।  यह भी पढ़ें: कहीं आपके फोन में खतरनाक मालवेयर तो नहीं? यह है चेक करने का आसान तरीका इं...