दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में रविवार को भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हादसे के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। इस मामले पर कोर्ट ने गुरुवार को फिर सुनवाई करने के लिए तय किया है। बता दें कि बुधवार को गगनप्रीत कौर की जमानत याचिक पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में आरोपी महिला की तरफ से सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता पेश हुए। केस की सुनवाई से पहले दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत के पति परिक्षित कक्कर से पूछातछ भी की है। परिक्षित का कहना है कि वह समझ नहीं पाया कि हादसा कैसे हुआ। परिक्षित के अनुसार, गगनप्रीत ने उसे बताया कि वह घायल व्यक्ति को अस्पताल...