नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में युवा पत्रकार राजीव प्रताप की मौत की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आज ईमानदार पत्रकारिता भय और असुरक्षा के साये में जी रही है। राजीव के साथ हुआ पूरा घटनाक्रम षड़यंत्र की ओर इशारा करता है। राहुल गांधी ने मांग की कि पीड़ित परिवार को बिना किसी देरी के न्याय मिले। राजीव प्रताप 18 सितंबर से लापता थे और 28 सितंबर को उनकी लाश जोशियाड़ा झील से निकाली गई थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, उत्तराखंड के युवा पत्रकार राजीव प्रताप जी का लापता होना और फिर मृत पाया जाना सिर्फ दुखद नहीं, भयावह है। इस मुश्किल वक्त में शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदनाएं व...