नई दिल्ली, मई 18 -- कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कई पार्षदों द्वारा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' नाम से नया दल बनाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'आप' कोई विचारधारा वाली पार्टी नहीं थी। यह एक बार्टर सिस्टम था। वो पार्षदों और विधायकों के टिकट बेचते थे। यह भी पढ़ें- विश्लेषण: संवाद की कमी और कलह से 'आप' में बढ़ रही निराशा, 4 महीने में तीसरा झटका उदित राज ने कहा, ''मेरे सूत्रों के अनुसार 'आप' के दो-चार पार्षदों को छोड़कर, सारे के सारे भाजपा में शामिल हो जाएंगे, यदि भाजपा उन्हें स्वीकार करे तो। सब दरवाजे पर बैठे हुए हैं। यह कोई वैचारिक पार्टी तो थी नहीं। यह बार्टर सिस्टम था। वे पार्षदों और विधायकों के टिकट बेचते थे। इसी तरह उनकी पार्टी में अधिकांश लोग पार्षद बनते थे। वे यहां से ...