नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन को लेकर नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि 9/11 हमले के ठीक एक साल पहले उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी सरकार को ओसामा बिन लादेन के बारे में चेतावनी दी थी। लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। हालिया युद्धों को रुकवाने का क्रेडिट लेते घूम रहे ट्रंप यहां भी तंज करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कोई आपको क्रेडिट देता नहीं है, तो आप उसे खुद ले लीजिए। वर्जीनिया के नॉरफॉक में अमेरिकी नेवी की 250वीं वर्षगांठ पर लोगों को संबोधित कर रहे ट्रंप ने आतंकी समूह अलकायदा के पूर्व प्रमुख का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कृपया सभी लोग याद रखें, मैंने ओसामा बिन लादेन के बारे में हमले से ठीक एक साल पहले लिखा था। मैंने कहा था, "तुम्हें (अमेरिकी सरकार को) ओसामा बिन लादेन ...