बेंगलुरु, अक्टूबर 24 -- कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची से कथित तौर पर नाम हटाने के घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। जांच में यह सामने आया है कि कुछ व्यक्तियों ने मिलकर हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची थी। SIT ने अब तक छह संदिग्धों की पहचान की है और करीब 6,000 से अधिक वोटों के फर्जी तरीके से हटाए जाने के सबूत जुटाए हैं।प्रति आवेदन 80 रुपये टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा काम आलंद के एक साइबर सेंटर में किया गया, जहां ऑपरेटरों को प्रत्येक आवेदन के लिए 80 रुपये का भुगतान किया जाता था। SIT सूत्रों का कहना है कि करीब 4.8 लाख रुपये की राशि उन लोगों को दी गई जिन्होंने इस वोटर डिलीशन ऑपरे...