सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- शिवहर। जिले पैक्स के अध्यक्षों एवं चावल मिलरों की बैठक रविवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई। जिसमें खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में प्राप्त किए गए धान के विरुद्ध अभी तक चावल जमा किए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। अभी तक प्राप्त किए गए धान के विरुद्ध चावल जमा नहीं करने वाले प्राथमिक साख सहयोग समितियों के अध्यक्षों एवं संबंधित मिलरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी मिल द्वारा चावल आपूर्ति के 6 घंटे के भीतर मील को धान की प्रतिपूर्ति नहीं की गई तो उस समिति के विरुद्ध बिहार सहकारिता अधिनियम 1935 के सुसंगत नियमों के तहत जिला सहकारिता अधिकारी द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी समितियां के अध्यक्षो...