गोड्डा, जुलाई 18 -- बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंच से कहा कि नेताओं को 75 साल होने के बाद रिटायर हो जाना चाहिए। मोहन भागवत के दिए इस बयान के बाद लोगों ने कहा कि उनका इशारा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था। हालांकि, उन्होंने यह बयान किसी और के लिए दिया था। उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा। अब झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जरूरत नहीं किसी चीज की, बल्कि भाजपा को नरेंद्र मोदी की जरूरत है। इस दौरान निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। आइए जानते हैं उन्होंने पीएम मोदी को लेकर क्या-क्या कहा।मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले निशिकांत दुबे मोहन भागवत का बयान और फिर ये चर्चा कि उनका इशारा नरेंद्र मोदी की तरफ था, निशिकांत दुबे ने इस चर्चा और आकलनो पर विराम लग...