गिरडीह, जनवरी 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि सरस्वती पूजा के अवसर पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 72 चिन्हित लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें अरतोका सहित कई गांव के लोग शामिल हैं। बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में बसंत पंचमी को लेकर गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक गाईड लाईन भी जारी की गई है। जिसका अनुपालन करने और शांति व्यवस्था के बीच बसंत पंचमी मनाने की अपील की गई है। मौके पर सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि मां ज्ञान की देवी है। श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मां की पूजा अर्चना करें। पूजा को मनोरंजन का साधन न बनावें। प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी समुदाय को आहत पहुंचाने का काम नहीं करें। विशे...