नई दिल्ली, जुलाई 3 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। फैंस को बेसब्री से शो के ऐलान का इंतजार है। शो के सीजन 2 की चर्चा के बीच स्मृति ईरानी ने करण जौहर के साथ खास बातचीत में अपने शो के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एकता कपूर के शो ने सास बहू शो की परंपरा शुरू की। उन्होंने कहा कि शो में 25 साल पहले जिस तरह के टॉपिक्स उठाए गए थे, उसके बारे में तब कोई बात भी नहीं करता था।क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी वी द वीमेन के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने स्मृति ईरानी से कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापस आ रहा है। इस पर स्मृति ईरानी ने करण जौहर से पूछा कि ऐसा है क्या? करण ने कहा कि ऐसी चर्चा है। इसपर स्मृति ईरानी ने पूछा कि क्या उन्होंने (स्मृति ईरानी) कोई आधिकारीक ऐलान किया है? करण ने उन...