रांची, जुलाई 4 -- झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी को गुरुवार को देर रात जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में इरफान अंसारी ने बताया कि मोबाइल पर फोन करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दे दी है। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद वो जांच करने में जुट गई है। डॉ. इरफान अंसारी के अनुसार, धमकी देनेवाले ने उन्हें कॉल करके अपशब्द भी कहे। कॉल करने वाले ने मंत्री को कहा कि वह उन्हें 24 घंटे के भीतर मार डालेगा। जिस फोन नंबर से धमकी दी गई, वह नंबर इरफान अंसारी ने वरीय अधिकारियों को दे दी है। जानकारी के मुताबिक डॉ. इरफान अंसारी अभी नई दिल्ली में हैं। वे अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उनके स्वास्थ्य का हाल लेने दिल्ल...