मोनी देवी, अप्रैल 13 -- भारतीय कुश्ती की दुनिया में फोगाट परिवार का नाम हमेशा से रोशन है। महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों बबीता और गीता ने भारतीय कुश्ती में एक नई क्रांति लाई। विनेश फोगाट ने फोगाट परिवार का नाम और ऊंचा कर दिया। इस बीच, दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फोगाट सिस्टर्स और उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट में ​तनानती भी शुरू हो गई। इसके बाद विनेश ने कुश्ती छोड़कर राजनीति का दामन थाम लिया। अब बबीता और गीता अपनी चचेरी बहन विनेश पर अक्सर निशाना साधती रहती हैं। यह भी पढ़ें- 'बोलो जय श्री राम', कॉलेज में छात्रों से नारा लगवाने पर घिरे राज्यपाल आरएन रवि यह भी पढ़ें- घर छोड़कर भागे 400 से ज्यादा हिंदू, बीजेपी बोली- कट्टरपंथियों को शह दे रहीं ममता हाल ही में पूर्व रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में पदक...