नई दिल्ली, जुलाई 5 -- सिंगर सोना महापात्रा ने 'कांटा लगा' गर्ल (शेफाली जरीवाला) और उनके सॉन्ग को लेकर अपनी जो कहा, उसकी वजह से अब इंटरनेट पर उनकी थू-थू हो रही है। दरअसल शेफाली के निधन के बाद राधिका राव और विनय सपरु ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए यह ऐलान किया था कि अब इस गाने (कांटा लगा) का सीक्वल नहीं बनेगा। लेकिन बतौर सिंगर सोना महापात्रा को यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्हें घेरते हुए लिख दिया कि उनका गाना भी कोई ऑरिजनल नहीं था, साथ ही उन्होंने 2 बातें शेफाली के बारे में भी लिख दीं, जिसके चलते एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए।सोना महापात्रा की पोस्ट पर नाराज हुए फैंस एक सोशल मीडिया यूजर ने अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, "कम से कम उसे चैन से मर तो जाने दो सोना।" एक शख्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, "सोना महापात्रा ने कां...