धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद दुर्गापूजा में रेलकर्मियों को मिलने वाले बोनस पर सात हजार रुपए की सीलिंग का विरोध करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को चिट्ठी लिखी है। यह जानकारी ईसीआरकेयू के एनके खवास ने दी। उन्होंने बताया कि चिट्ठी में इस साल बिना अधिकतम सीमा की बाध्यता के बोनस का भुगतान करने की मांग की गई। बताया गया कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपए कर दिया गया है। ऐसे में सात हजार रुपए सीलिंग पर बोनस भुगतान करना उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...