बुलंदशहर, जून 2 -- कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने धोखाधड़ी के मामले में करीब 16 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2009 में कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। देहात पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र में वर्ष 2009 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया कि अलीगढ़ के थाना अतरौली के गांव ग्यासपुर निवासी सुभाष चंद पुत्र यादराम ने नौकरी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी सुभाष चंद फरार चल रहा था। आरोपी के लगातार फरार रहने के चलते एसएसपी द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। पुलिस टीमों द्वारा कई ब...