मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मड़वन, एक संवाददाता। मड़वन में सोमवार को जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार ने कहा कि 15 जनवरी से पहले 21 सौ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है। वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ता मो. शमीम के नेतृत्व में 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। विधायक ने सभी 14 पंचायतों के लिए प्रथम चरण में 50 हजार प्राथमिक सदस्यता रसीद भी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया। बैठक में इंदल साह, पूर्व मुखिया रणजीत सिंह, मोतिउर्ररहमान, रवि कुमार साह, विजय साह, संजय साह, अजय चौधरी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद शर्मा, हरिनंदन राम, उपमुखिया प्रेम कुमार सिंह, भरत महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...