गिरडीह, अगस्त 5 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूरन महतो व संचालन विजय सिंह ने किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बतौर राज्य सचिव सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए। इस दौरान दिशोम गुरु की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। सभा में पूर्व विधायक यादव ने कहा कि देश में मोदी सरकार लगातार किसान विरोधी नीति अपना रही है। यह सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है। अडानी-अंबानी को जमीन देकर किसानों को जमीन से बेदखल कर रही है। किसानों के दाखिल खारिज के नाम पर किसानों से पैसा वसूला जा रहा है। किसानों को समय पर खाद, बीज भी सरकार द्वारा नहीं मिला। लगातार जमीन के नाम पर हत्या हो रही है। लूट और दमन का राज चल रहा है।...