बुलंदशहर, अगस्त 26 -- खुर्जा, संवाददाता। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के अगवाल फ्लाईओवर के निकट 11 हजार पांच सौ रुपयों के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात खुर्जा देहात थाना पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस सूचना के आधार पर अगवाल फलाईओवर के निकट से एक युवक को 11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम ध्रुव पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम बरनई चतरखा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई बताया। साथ ही बताया कि उसकी व एक अन्य व्यकित अंशुल की आन्नद विहार रेलवे स्टेशन पर चाय और गुटखे की दुकान है। उन दोनों की पहचान एक व्यक्ति रिंकू से हो गयी। रिंकू ने कम समय में अच्छा पैसा कमाने क...