रांची, सितम्बर 17 -- झारखंड की राजधानी रांची के बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। कृष्ण गोपालका और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में कृष्ण गोपालका ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 14 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे कृष्ण गोपालका के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर 9163475471 से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताया और धमकी दी कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। जब कृष्ण गोपालका ने इस नंबर को ब्लॉक किया, तो अगली रात 15 सितंबर को फिर दूसरे नंबर 447449856308 से धमकी भरे मैसेज और रिकॉर्डिंग...