नई दिल्ली, अगस्त 17 -- राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने बताया कि राजेश खन्ना ने एक बार एक इनकम टैक्स के एक अधिकारी के साथ लड़ाई कर ली थी। उस इनकम टैक्स अधिकारी ने राजेश खन्ना को उनका घर सील करने की धमकी दे दी थी। दरअसल, राजेश खन्ना का 45 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। इसी बात को लेकर राजेश खन्ना और उस ऑफिसर के बीच लड़ाई हुई थी। कभी सील नहीं हुआ था राजेश खन्ना का घर मेरी सहेली के साथ खास बातचीत में अनीता आडवाणी ने साफ किया कि ये पूरी तरह से झूठ है कि राजेश खन्ना का घर सील किया गया था और वो अपने ऑफिस में रहते थे। अनीता आडवाणी ने कहा, "मैंने लोगों को कहते सुना है कि राजेश खन्ना का घर सील हो गया था और वो अपने ऑफिस में रुकते थे। ये पूरी तरह से गलत है, वो कभी भी अपने ऑफिस में नहीं रहे। घर कभी सील नहीं हुआ था। 1991 में इनकम टैक्स को ...