नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के रविवार के एपिसोड में अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल बतौर मेहमान आएंगे। हर्ष और अभिषेक बिग बॉस हाउस के अंदर नहीं जाएंगे बल्कि स्टेज पर सलमान खान के साथ खड़े रहकर घरवालों के साथ मस्ती करेंगे। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें हर्ष गुजराल घरवालों की टांग खींचते नजर आ रहे हैं। हर्ष गुजराल ने तान्या मित्तल, बशीर अली और प्रणित मोरे को रोस्ट किया।प्रणित और बशीर के हर्ष ने किया रोस्ट हर्ष गुजराल ने प्रणित से पूछा- कितने साल से कॉमेडी कर रहा है? जब प्रणित ने कहा- सात साल तो जवाब में हर्ष ने कहा- पहली बार तुझ पर गर्व महसूस कर रहे हैं हम। हर्ष ने बशीर को भी रोस्ट किया और कहा- मेरे पिताजी घर में अचानक चिल्ला पड़े मुझ पर और...