रांची, मई 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शनिवार को सत्र 2025-2026 के लिए नए मंत्रिमंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलारी बीडीओ संतोष कुमार और सीओ प्रणव अंबष्ट उपस्थित थे। नए मंत्रिमंडल में सीनियर हेड बॉय अनुपम कुमार, सीनियर हेड गर्ल आर्या चौधरी सहायक हेड बॉय नैयर शान अहमद और सहायक हेड गर्ल इशिता लकड़ा, जूनियर हेड बॉय अभिषेक पांडे, जूनियर हेड गर्ल आर्या आसमा, जूनियर सहायक हेड बॉय प्रथम गोस्वामी और जूनियर सहायक हेड गर्ल श्रेया केसरी को चुना गया और शपथ ग्रहण दिलाया गया। इसके अलावा विद्यालय के चारों हाउस के ग्रुप कप्तान और जूनियर हाउस कप्तान को भी शपथ दिलाया गया । इसके अलावा विद्यालय के विभिन्न विभागों जिसमें साहित्यिक क्लब, सांस्कृतिक क्लब, विज्ञान क्लब, अनुशासन क्लब, ख...