धनबाद, जून 5 -- झरिया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवजीवन एकेडमी, नुनुडीह में ''हरित भविष्य - हमारी ज़िम्मेदारी'' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के प्रति जागरूकता अभियान सेहुई। जिसमें संस्था के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न औषधीय और छायादार पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक मिथलेश दास ने कहा, यदि हम आज एक पौधा लगाते हैं, तो कल हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और सुरक्षित जीवन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में शिक्षक मो. साहिद अंसारी, रॉबिन ठाकुर, छात्रा रिया कुमारी, सोभा कुमारी, अभिजीत दत्ता, किरण कुमारी, अमर कुमार, अनिक मुखर्जी, विवेक यादव, स्वास्ति...