बदायूं, अक्टूबर 15 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में निराश्रित गोवंश व सांड़ लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं, जिससे अब तक 25 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मार्च से अक्टूबर तक हुए घटनाक्रम में बच्चों, महिलाओं, किसानों और दिव्यांगों की मौत हुईं, जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। इसके बाद जिला प्रशासन व पशुपालन विभााग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस साल 23 मार्च को जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव में शांति देवी, 24 मार्च को चिड़िया खेड़ा गांव के पास रिंकू और 28-29 मार्च को विष्णु और डालचंद्र की मौत हुई। 21 अप्रैल को रामबहादुर, 8 मई को नीरज सक्सेना, 30 मई को अमित कुमार, 30 सितंबर को विवेक और अमन तथा 4 अक्टूबर को पुन्नी और 6 अक्टूबर को रामकली की जान चली गई। पिछले कुछ महीनों में जनवरी से दिसंबर तक दर्ज मौतों में मुन्नी बेगम, सेव...