गया, सितम्बर 8 -- मगध विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में सोमवार को देश के महान शिक्षाविद और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. राधाकृष्णन के दार्शनिक विचारों व शिक्षण मूल्यों से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्वेश्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। मंच का संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रियंका तिवारी ने कहा कि शिक्षा रोजगार के साधन के साथ नैतिक समाज निर्माण का भी मार्ग है। मुख्य वक्ता डॉ. अनूप पति तिवारी ने राधाकृष्णन के दार्शनिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति व अध्यात्म को पश्चिमी भौतिकवादी चिंतन के समक्ष श्रेष्ठ रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद, टैगोर और गांधी को समझने के ...